Header marquee

Welcome to Library KV Fatehabad ( A Learning & Resource Centre) - A room without books is like a body without soul. - किताब एक ऐसा उपहार है जिसे आप बार-बार खोल सकते हैं। - Reading is to the mind what exercise is to the body.

LIBRARY RULES


                         पुस्तकालय नियम
1.विद्यालय के सभी विद्यार्थी और स्टाफ पुस्तकालय के सदस्य हैं ।
2.एक विद्यार्थी दो सप्ताह की अवधि के लिए एक बार में केवल दो पुस्तकें जारी करवा सकता है ।
3.एक स्टाफ पूरे माह की अवधि के लिए एक समय में अधिकतम 05 पुस्तकें जारी करवा सकता है ।
4. पुस्तकालय कालांश के दौरान विद्यार्थियो को पुस्तकें जारी की जाएंगी, पढ़ाई के दौरान कोई पुस्तक जारी व वापस नहीं की जाएंगी ।
5. पुस्तकालय की पुस्तकों ,पत्रिकाओं और समाचार पत्र पर चिन्ह लगाना,अंडर लाइन अथवा लिखना सख्त मना है ।
6. संदर्भ पुस्तकें और वर्तमान पत्रिकाएँ किसी भी सदस्य को जारी नहीं की जाएंगी  इन्हें  केवल पुस्तकालय में ही देखा जा सकता है ।
7.यदि पुस्तकें निर्धारित समयावधि में नहीं लौटाई जाती तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा और नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा ।
8.पुस्तकाध्यक्ष किसी भी पुस्तक को किसी भी समय लौटाने के लिए कह सकता है बेशर्ते  पुस्तक लौटाने की अवधि समाप्त न हुई हो ।
9. यदि पुस्तकें खराब ,फाड़ी अथवा खो जाती हैं तो संबन्धित विद्यार्थी /कार्मिक को पुस्तक की बाज़ार कीमत अथवा पुस्तक लाकर देनी होगी ।
10. कृपया सुनिश्चित करें की पढ़ने के पश्चात पुस्तकें पत्रिकाएँ अथवा समाचार पत्र उनके निर्धारित स्थान पर वापिस रखें जाते हैं ।
11. सदस्य पुस्तकालय फर्नीचर और अन्य उपस्करों की अच्छी देखभाल करेंगे कृपया सुनिश्चित करें कि पुस्तकालय छोड़ते  समय उसकी व्यवस्था वैसी ही हो जैसा कि जब आप आए थे ।
12. पुस्तकालय में ड्रिंक और भोजन लाना मना है ।
13. पुस्तकालय कम्प्युटर केवल शैक्षिक उदेश्य के लिए है कृपया कम्प्युटर की सैटिंग के साथ छेड़ छाड़ न करें ,इंटरनेट सुरक्षा के दिशानिर्देशों का अनुपालन करें  
14. प्रत्येक विद्यार्थी को विद्यालय छोड़ते /स्थानांतरण के समय पुस्तकाध्यक्ष से बेबाकी प्रमाण पत्र” अथवा  नो डयूज सर्टिफिकेट प्राप्त किया जाना है ।
15. पुस्तकालय में आदेशों का दृढ़तापूर्वक अनुपालन करें और मौन बनाए रखें यदि बहुत आवश्यक हो तो धीरे बोलें ।

No comments:

Post a Comment